Advertisement
जज की अटैची उड़ाते लिफ्टर को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा
मधुपुर : हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में यात्र कर रहे धनबाद के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार पांडेय की अटैची उड़ाते एक अटैची लिफ्टर को यात्रियों ने रंगे हाथ दबोच लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद यात्रियों ने आरोपित सूरज सिंह को घायल अवस्था में […]
मधुपुर : हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में यात्र कर रहे धनबाद के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार पांडेय की अटैची उड़ाते एक अटैची लिफ्टर को यात्रियों ने रंगे हाथ दबोच लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद यात्रियों ने आरोपित सूरज सिंह को घायल अवस्था में ट्रेन में स्कॉट कर रहे रेल पुलिस के जवानों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को श्री पांडेय धनबाद स्टेशन से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर डिब्बे में सवार हुए. ट्रेन चितरंजन स्टेशन से खुल रही थी, इसी क्रम में सूरज सिंह उनका अटैची लेकर उतरने लगा. जिस पर अन्य यात्रियों की नजर पड़ी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. चलती ट्रेन में आक्रोशित यात्रियों ने उसे जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया. ट्रेन में स्कॉट कर रहे जवानों को जब इसकी सूचना अगले स्टेशन पर मिली तो आरोपित अटैची लिफ्टर को अपने कब्जे में लेकर मधुपुर रेल थाना ले गये.
गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिला अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के राधा नगर का रहनेवाला बताया जाता है. इसके साथ दो अन्य आसनसोल निवासी छोटू व प्रताप चितरंजन स्टेशन में ही फरार हो गया. घटना के संबंध में न्यायाधीश श्री पांडेय ने मधुपुर में रेल थाना कांड संख्या 31/14 भादवि धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बरामद अटैची को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंप दिया है. अटैची में कपड़ा व अन्य जरूरी सामान भरा हुआ था. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement