देवघर: जसीडीह में रेप व दोहरे हत्या कांड की उलझन को सुलझाने की कामना को लेकर कीर्तन यात्रा निकाली गयी. कीर्तन यात्रा आर मित्र परिसर से सांसद निशिकांत दुबे के नेतृत्व में निकाली गयी. समाज सेवी सुनील खवाड़े व सीता राम पाठक ढोल एवं नाल लेकर चल रहे थे. यात्रा में बजरंग बली व नर नारी स्वरूप कीर्तनियां शामिल थे.
यात्रा टावर चौक से बड़ा बाजार होते हुए सीधे बाबा मंदिर परिसर पहुंची. यहां सभी ने कीर्तन करते हुए बाबा मंदिर का सामूहिक रूप से परिक्रमा किया. अंत में सांसद ने श्रृंगार पूजा के समय गर्भ गृह में बाबा बैद्यनाथ की आरती कर कीर्तन यात्रा का समापन करने के पश्चात इसके उद्देश्य की जानकारी दी. सांसद ने कहा कि केस सुलझाने के लिए सरकार का पूरा तंत्र लगा हुआ है. बावजूद अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
इसलिए अब बाबा के दरबार में केस सुलझाने की कामना करने पहुंचे. पूरा विश्वास है बाबा देवघर की जनता की कामना अवश्य पूर्ण करेंगे. यात्रा में गोपाल कीर्तन मंडली, मशानी कीर्तन मंडली, मठकौड़ कीर्तन मंडली, कुरेबा मंडली, बरसतिया मंडली, सरैयाहाट मंडली, मलहारा मंडली, महेशमारा मंडली, आमगाछी मंडली समेत कुल 18 कीर्तन मंडली शामिल रहे. इसके अलावे मनोज कुंजीलवार, सीताराम पाठक, देवता पांडेय, राकेश रंजन, मुकेश पांडेय, संतोष उपाध्याय, पप्पू राव, गुरु दुबे, नारायण दास, बूढ़ा राउत, गिरधारी मंडल, रिंकू खवाड़े, कन्हैया झा आदि शामिल थे.