देवघर: पश्चिम बंगाल अंतर्गत वर्धमान जिले के पांडेशर निवासी अजरुन लाल वर्णवाल ने ससुराल वालों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित करने की शिकायत महिला थाने में दी है.
जिक्र है कि 23 जून 2012 को पुत्री की शादी उन्होंने सिविल लाइन नंदन पहाड़ मुहल्ला निवासी सुखदेव के पुत्र मंटू के साथ की थी. शादी के वक्त उन्होंने पुत्री की ससुराल वालों को नगद 50 हजार रुपया सहित सोने की हार, टीवी, पलंग, रंगीन टीवी, बाइक व अन्य सामान भी दिया था. ससुराल वाले उनकी पुत्री को अक्सर मारपीट, प्रताड़ित करते थे. उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया तो मायके चली गयी.
पुत्री को लेकर उसके ससुराल वालों के पास परिजन पूछताछ करने आये तो मारपीट व गाली-गलौज की. इस संबंध में महिला थाने की पुलिस से उनलोगों ने न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.