देवघर: अपराध की योजना बनाते जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा-शंकरी के समीप से पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल समेत तीन गोली, छह मोबाइल, एक पल्सर (जेएच 15 जी 5613) व एक हीरो होंडा पेशन (जेएच 15 एफ 0737) बाइक बरामद किया है. इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राकेश बंसल ने जानकारी दी है कि गुप्त सूचना पर जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी करायी गयी.
छापेमारी टीम ने मौके पर से जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी बबलू कापरी, शंकरी निवासी रंजीत दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी संजय कुमार सिंह, बिहार अंतर्गत खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी (वर्त्तमान बिलासी टाउन निवासी) राहुल कुमार सिंह व झौंसागढ़ी निवासी आदर्श खवाड़े को गिरफ्तार किया. पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी आरोपित एक साथ बैठ कर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया है कि किसी व्यक्ति व संस्थान में लूट की वारदात को अंजाम देना था.
बबलू है सरगना
एसपी के अनुसार इस गिरोह का सरगना बबलू कापरी है. बबलू, संजय व आदर्श के खिलाफ पुराने रिकार्ड मिले हैं. 2013 में बबलू के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी गया था. संजय भी आर्म्स एक्ट के मामले में काराधीन रहा है. आदर्श खवाड़े के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था.
इस कांड में आदर्श भी जेल में रहा है. प्रेस वार्ता में मौके पर डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.