देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय मंडल देवघर में लगाये गये मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन एक सौ एक मुकदमों का निबटारा हुआ.
साथ ही विभिन्न प्रकार के मुकदमों से छह लाख, 83 हजार 830 रुपयों की वसूली हुई.इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और मुकदमों का निष्पादन कराया. दूर- दराज गांवों तथा शहरी क्षेत्र के लोग विशेष तौर पर शामिल हुए. न्याय मंडल देवघर के देवघर व मधुपुर मिला कर कुल 101 मुकदमों में समझौता हुआ.
मुकदमों के निबटारा के लिए बारह बेंच बनाये गये हैं. हरेक बेंच में एक-एक न्यायिक पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी व पैनल लॉयर मौजूद थे. मेगा लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर हुआ है. हरेक बेंच का मुआयना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव तथा सचिव केके प्रसाद कर रहे थे.
कौन कौन हैं बेंच में : मुकदमों के निबटारा के लिए 12 बेंच बनाये गये हैं जिसमें अरूण कुमार सिंह, रेणु झा, अशोक कुमार सिंह अशोक, प्रदीप कुमार चौरसिया, निलांजन गांगुली, एम सी वर्मा, अजीत कुमार व आरएस सिंह, वीणा मिश्र, अजय कुमार दुबे, चिरंजीवी प्रसाद चौधरी, रवि रंजन, एके भैया, एफ मरीक, अजय कुमार सिंह, अतिकुर रहमान, सुशील कुमार पंडित, ए प्रसाद, बीए खान, मुकेश पाठक, डी महापात्र, शिवाकांत मंडल, कन्हैया प्रसाद राय, पीके शर्मा, राजीव रंजन महतो, अरविंद कुमार, जय ज्योति सामंता, इंदु गुप्ता, संजीव कुमार आदि हैं.