देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को डीडीसी संजय कुमार सिंह ने विभिन्न योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीडीसी ने पाया कि मोहनपुर प्रखंड में 785 इंदिरा आवास अधूरा है.
जबकि इसके एवज में 40 लाख रुपया प्रखंड के पास पड़ा हुआ है. डीडीसी ने इसमें बीडीओ समेत पंचायत सचिव के कार्यशौली पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सभी पंचायत सचिव, जनसेवक व सुपरवाइजर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सितंबर तक सभी इंदिरा आवास पूर्ण कर लेना है. इसके लिए लागातार मॉनिटरिंग होगी.
प्रगृति के आधार पर सभी कर्मियों का वेतन भुगतान होगा. अगर सितंबर तक आवास योजना पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित पंचायत सचिव, जनसेवक व सुपरवाइजर का वेतन रोक दिया जायेगा. इंदिरा आवास के पर्यवेक्षण में मुखिया से भी सहयोग करने के लिए कहा गया. बैठक में डीडीसी ने मुख्यमंत्री पथ निर्माण योजना को भी सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. चूंकि पैसा दो माह पहले पंचायतों को उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक व जीपीएस सुनंद कुमार आदि थे.