देवघर: सोमवार की झमाझम बारिश से बैजनाथपुर मुहल्ले का मुख्य मार्ग जलमगA हो गया. सड़क व नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया. नगर निगम क्षेत्र में नारकीय हालात से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. जाम की वजह से मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुंडा थाना प्रभारी ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. जाम हटने के बाद जलमगA सड़क पर ही वाहनों का काफिला गुजरता रहा. दो पहिये वाहन सहित ऑटो, रिक्शा, ठेला वाले सड़क पर जमा गंदे पानी को लांघते हुए पार किया. वहीं पैदल राहगीरों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने कहा कि बैजनाथपुर मुहल्ले का पुलिया संकीर्ण होने के साथ-साथ पानी के बहाव के लिए नाले का इंतजाम नहीं है. इस वजह से बारिश का पानी निकासी के बदले सड़कों पर जमा हो जाता है और यही गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाया. लेकिन, अभी तक कोई हल नहीं निकला है.