17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के दौरान मनरेगा कार्य चालू रखने का निर्णय

देवघर: समाहरणालय में जिला को-ऑर्डिनेशन की बैठक डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बरसात के दौरान मनरेगा का काम चालू रखने का निर्णय लिया गया. डीडीसी ने सभी प्रखंडों से भूमि समतलीकरण, मेढ़बंदी व पौधारोपण का प्लान सप्ताह भर के अंदर मांगा. सभी बीडीओ को लक्ष्य के अनुसार मनरेगा व इंदिरा […]

देवघर: समाहरणालय में जिला को-ऑर्डिनेशन की बैठक डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बरसात के दौरान मनरेगा का काम चालू रखने का निर्णय लिया गया. डीडीसी ने सभी प्रखंडों से भूमि समतलीकरण, मेढ़बंदी व पौधारोपण का प्लान सप्ताह भर के अंदर मांगा.

सभी बीडीओ को लक्ष्य के अनुसार मनरेगा व इंदिरा आवास की सूची सप्ताह भर के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि सभी जॉब कार्डधारी, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजना की राशि का भुगतान आधार कार्ड के जरिये होगा, इसलिए आधार कार्ड का नंबर इन लाभुकों के बैंक खाता से जोड़ें.

आधार कार्ड के बिना सरकारी राशि का भुगतान एक सितंबर से नहीं होगा. बीडीओ पंचायत में कैंप लगा कर बैंक खाता नंबर, राशन कार्ड अथवा जॉब कार्ड का फोटो कॉपी प्राप्त कर आधार नंबर से जोड़ने का कार्य शुरू करें. डीडीसी ने कहा कि जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड नहीं मिला है, वो आधार कार्ड के पावती रसीद में अंकित नंबर को बैंक खाता से जोड़ देना है.

बैठक में सोनारायठढ़ी प्रखंड का मनरेगा में बेहतर परफॉरमेंस होने पर बीडीओ सलमान जफर खिजरी की सराहना की गयी. सीडीपीओ को प्रत्येक माह के 15 तारीख को टीएचआर वितरण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, मधुपुर एसडीओ डीके सिंह समेत सभी बीडीओ व सीडीपीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें