देवघर: नगर थानांतर्गत बमबम बाबा पथ में स्थित माउंट कार्मेल विद्यालय के हॉस्टल से दो दिन पूर्व छठी कक्षा का छात्र गौरव कुमार लापता हो गया. इस संबंध में प्राचार्य सह हॉस्टल इंचार्ज राजीव कुमार रंजन ने शनिवार रात में ही लिखित शिकायत थाने में दी है.
. प्राचार्य ने कहाहै कि गौरव पिछले तीन साल से हॉस्टल में रह रहा था. 22 अगस्त की शाम में वह टॉयलट जाने कह कर गया. इसके बाद नहीं आया.
खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया. गायब छात्र बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के कुरमा चन्नो गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र है. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर रविवार सुबह में गायब छात्र के जीजा कौशल सिंह सहित अन्य परिजन माउंट कार्मेल स्कूल पहुंचे. प्राचार्य से घटना की जानकारी लेकर शिकायत नगर थाने में दी. समाचार लिखे जाने तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.