देवघर: बाबा मंदिर के पूरब दरवाजे के समीप रुद्राक्ष दुकानदार कुंदन कुमार के साथ गुरुवार रात हुई मारपीट व फायरिंग मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में कई चर्चित कांडों में आरोपित रहे चक्रवर्ती लेन चांदनी चौक के समीप निवासी गोरु खवाड़े व अन्य दो युवकों को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों पर फायरिंग कर डराने, जान मारने की धमकी देने, गले से सोने की चेन खींचने व दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपये जबरन निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 514/14 भादवि की धारा 447, 341, 323, 379, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बाइक से आया था, जान मारने की धमकी दे गया
प्राथमिकी में जिक्र है कि घटना के पूर्व रात्रि में करीब 10 बजे कुंदन अपनी पूजा बरतन व रुद्राक्ष दुकान पर बैठा था. बाइक से दो युवकों के साथ गोरु खवाड़े पहुंचा और कॉलर पकड़ कर नीचे उतार लिया. गोरु खवाड़े ने यह भी कहा कि अभिषेक मिश्र पर किये गये गोलीकांड में धमकी दिया है. दुकान में बैठेगा तो जान मार देंगे. पूर्व में भी घर से दुकान आने के क्रम में धमकी दे चुका है.
गोरु की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी
आरोपित गोरु खवाड़े की गिरफ्तारी के लिए नगर थाने के एसआइ चंदन कुमार ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. चक्रवर्ती लेन स्थित उसके घर व बैद्यनाथ लेन स्थित उसके अड्डे पर भी पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. बावजूद उसकी गिरफ्तारी समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है.