देवघर: राज्य उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव के निर्देश पर पहली मई से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू होना है.
इन बाबत रविवार को अनुमंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. उन्होंने बैठक में शामिल पदाधिकारियों से कहा कि आयोग से मिले निर्देशानुसार पुनरीक्षण पूर्व फोटोरहित मतदाताओं के सबंध में शत-प्रतिशत मामलों में फोटो प्राप्त करने और संबंधित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने संबंधी कार्यवाही का निर्देश दिया गया. जबकि इससे पूर्व मोहनपुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता, देवीपुर व देवघर के बीडीओ, देवघर, देवीपुर व मोहनपुर के सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था.
मगर अब तक इस संबंध में किसी तरह की कार्रवाई किये जाने की सूचना अनुमंडल कार्यालय को नहीं दिया गया है और न किसी तरह का प्रतिवेदन ही सौंपा गया है. जबकि 30 अप्रैल तक इन मामलों का निष्पादन संपन्न हो जाना है. लेकिन शत -प्रतिशत मामलों में फोटो प्राप्त करने व संबंधित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के संबंध में अद्यतन स्थिति की विस्तृत संविक्षा के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय में होना है.
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ जेके सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अजितेश कुमार, मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर, देवघर बीडीओ प्यारेलाल, देवीपुर बीडीओ शैलेश प्रसाद सिंह व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी शामिल थे.