देवघर: इंस्पायर्ड अवार्ड के तहत बच्चों के मिलनेवाले अवार्ड के पैसे के भुगतान के लिए समय सीमा सरकार ने बढ़ा दी है.
डीइओ कार्यालय के अनुसार 69 बच्चों अवार्ड में दिये गये पैसे के लिए चेक निर्गत कर दिया गया है. इसमें 10 से 12 बच्चे को चेक भुगतान नहीं किया गया है.
इसके लिये झारखंड सरकार के नोडल पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से विभाग को सूचित किया है कि तीन माह के लिए चेक भुगतान का विस्तार किया गया है. इसके लिये विभाग ने जिन स्कूल के बच्चों को चेक का भुगतान नहीं किया गया है. उन्हें सूचित किया जा रहा है कि विभाग से चेक प्राप्त कर ले.