जसीडीह. देवघर प्रखंड व जसीडीह थाना क्षेत्र के सरासनी गांव स्थित डढ़वा नदी पुल पर लावारिस हालत में शनिवार को ग्रामीण अजरुन दास को एक पांच वर्षीय बच्ची मिली. इसके बाद दूसरे दिन रविवार को श्री दास बच्ची को लेकर जसीडीह थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
साथ ही बच्ची को थाने के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची का रंग सावंला है और सफेद फ्रॉक और लाल रंग का घंघरी पहनी हुई है. जबकि हिंदी भाषा में बात करती है. बच्ची को चाइल्ड लाइन देवघर भेज दिया गया है और उसके परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है.