देवघर: जसीडीह में डबल मर्डर मिस्ट्री का मामला सुलझा भी नहीं था कि स्थानीय परिसदन के कैंपस से मानव का कटा पैर मिलने से सनसनी फैल गयी. कटा पैर परिसदन कैंपस में कहां से आया, किसने लाकर रखा. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. देखने से लगा कि मानव का कटा हुआ पैर एक-दो दिनों का है, जो दरुगध भी कर रहा था.
मामले की सूचना मिलने पर सांसद निशिकांत दुबे भी कटा हुआ पैर देखने पहुंचे. सांसद ने कहा कि जहां वरीय पुलिस अधिकारियों का जमघट लगा है. वहां ऐसा मामला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है.
मामले की सूचना फोन पर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद को दी गयी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना से एएसआइ अरविंद कुमार व दिनेश्वर सिंह सशस्त्र बलों के साथ परिसदन पहुंचे. कटा पैर को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. एसपी ने कहा कि मामले की जांच का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.