देवघर: कांग्रेस महिला मोरचा ने जसीडीह स्थित पुलिस लाइन में दो छात्रओं की रेप व हत्या के विरोध में रविवार को टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप धरना प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व कांग्रेस महिला मोरचा प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा, जिलाध्यक्ष प्रमीला देवी संयुक्त रूप से कर रही थी. मौके पर आभा सिन्हा ने कहा कि हत्याकांड की जांच सीबीआइ से हो.
इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा मिले. इस अवसर पर सवीजन बीबी, गौरी देवी, बबली देवी, कंचन तिवारी, सावित्री देवी, रेणु देवी, चंदा देवी, जुलेखा देवी, रघुनाथ पोद्दार, केदार दास, सुनील कुमार अग्रहरि, विजयनाथ मिश्र आदि मौजूद थे.