जसीडीह: देवघर प्रखंड के संग्राम लोढ़िया पंचायत व गांव में रविवार को मां डेंटल क्लिनिक, देवघर द्वारा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को नि:शुल्क दंत चिकित्सा व दवा मुहैया कराया गया. इस अवसर पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी ने शिविर का उदघाटन किया.
इस अवसर पर दंत चिकित्सक अमरेश कुमार ने नर्स मधु कुमारी आदि के साथ 160 ग्रामीणों की दंत चिकित्सा की. साथ ही जरूरतमंदों को नि: शुल्क दवा मुहैया कराया. डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि महिला सहित करीब एक सौ साठ लोगों के दंत जांच की. शिविर को सफल बनाने में सुबोध प्रसाद सिंह (सिसोदिया) विपीन सिंह आदि ने सहयोग किया.