देवघर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केके स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने तिरंगा फहराया और सलामी ली. इस अवसर पर मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
मंत्री ने कहा कि वे कामना करते हैं कि देवघर जिला भारत के नक्शे का चमकता हुआ मोती बने. उन्होंने कहा कि मनरेगा में देवघर जिला झारखंड में प्रथम है तथा सोनारायठाढ़ी प्रखंड ने देश के 20 प्रथम प्रखंडों में अपना स्थान प्राप्त किया है. मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने त्रिकुट पर्वत में टूरिस्ट कांप्लेक्स, तपोवन में यात्री शेड तथा देवघर में पर्यटक सूचना केन्द्र का निर्माण कराया है.
साथ ही सिकटिया में टूरिस्ट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा आवास सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.
सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी
समारोह में मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया. मौके पर सावन में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मी डीएसपी नवीन शर्मा, इंसपेक्टर अरविंद उपाध्याय, इंसपेक्टर मदन मोहन प्रसाद, थाना प्रभारी नगर एनडी राय, जवान पंकज प्रवण व चंदन कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रशासन और नागरिक के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया.