देवघर: नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की ओर से श्रावणी मेला पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी जा रही है. फिल्म की शुटिंग के लिए चैनल की चार सदस्यीय टीम बाबा मंदिर पहुंची. फिल्म के निर्देशक अजीमेष साहा ने बताया कि वे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं. इसमें सुल्तालनंग से बाबा बैद्यनाथ धाम तक के अलौकिक दृश्य को कैमरे में कैद किया गया है.
इसमें कांवर लेकर चल रहे गुरुआ वस्त्रधारियों का सैलाब सहित देवघर शहर में समाये पूरे भारत का दृश्य फिल्माया जा रहा है. इसके लिए टीम के सदस्यों ने दो दिनों तक भ्रमण किया.
निर्देशक ने बताया कि वे पहली बार बाबाधाम आये हैं. यहां की परंपरा को देख काफी आश्चर्यचकित हूं. यहां विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लगता है. बाबा की प्रति लोगों की आस्थ देख उन्होंने हैरानी जतायी. फिल्म बनने के बाद चैनल के माध्यम से पूरे विश्व के लोग बाबा बैद्यनाथ के प्रति लोगों की अटूट आस्था व श्रवणी मेला की परंपरा को जान सकेंगे. इसमें दो से तीन माह का समय लगेगा. इस संबंध में मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा ने बताया कि निर्देशक अजीमेष साहा के नेतृत्व में मुख्य कैमरामैन राज किशोकर, सहायक कैमरामैन विपिन कुमार व मोहन कुमार आदि आये हुए हैं. इससे देश-विदेशों में रहनेवाले शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ की महिमा से अवगत होंगे.