देवघर: पिछले एक माह से चेचक की चपेट में आये मोहनपुर प्रखंड का आगेय गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. मोहनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर के निर्देश पर डॉ संचयन के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने आगेय गांव पहुंचकर चेचक से पीड़ित बच्चों का जायजा लिया. पहले तो ग्रामीणों ने कोई भी दवा लेने से इंकार किया. चूंकि ग्रामीण इसे देवी का प्रकोप मान रहे थे.
लेकिन बाद में चिकित्सकों द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण दवा लेने को तैयार हुए. उसके बाद कुल आठ बच्चों को दवा दी गयी. इस दौरान डॉ संचयन ने परिजनों को कई आवश्यक सलाह दिये. उन्होंने कहा कि चेचक एक संक्रमण है. इस संक्रमण से बच्चों को बचाना होगा. बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा तथा कपड़े रोज बदलने होंगे.
प्रभारी डॉ श्याम सुंदर ने बताया कि 15 बच्चे चेचक से पीड़ित थे. इसमें एक रेफर है. वर्तमान में आठ बच्चों में संक्रमण पाये गये हैं व शेष छह बच्चे चेचक के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है. मालूम हो कि आगेय में एक माह पहले एक घर से चेचक शुरू हुआ, लेकिन यह रोग धीर-धीरे पूरे गांव में फैल गया. ग्रामीणों के अनुसार एक माह के दौरान लगभग 35 लोग चेचक की चपेट में आ चुके हैं. जागरुकता की कमी के कारण लोग आज भी इसे देवी का प्रकोप मान रहे हैं.