देवघर: झौंसागढ़ी के राम मंदिर रोड में अनोखा समाज के तत्वावधान में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. रविवार से दो दिवसीय झांकी में कालिया मर्दन देखने के लिए हरि के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस अवसर पर राम मंदिर मोड़ भक्तों से पट गया. भक्त श्रीकृष्ण की चलंत लीला देख कर गदगद हो रहे हैं. इसमें हर तीन से चार मिनट तक भगवान श्रीकृष्ण यमुना जी में छलांग लगा कर कालिया नाग को मार कर बाहर निकलते दिखायी देते हैं. बरगाछ मुख्य प्रवेश द्वार के पास भक्तों के स्वागत में स्वागत गेट लगाया गया है.
बच्चों के मनोरंजन के लिए कटघोड़वा, झूला, मिकी माउस आदि है. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष प्रकाश चरण मिश्र, राजेश कुमार उर्फ भानुश्री, गुलाब कुमार राउत, बासकी खतरी, पवन कुमार, इंद्रजीत कुमार पीयूष गुप्ता, मोहन शर्मा, विष्णु राउत, राज किशोर सिंह, धर्मेद्र साह, संटी कुमार, छोटू कुमार, कार्तिक कुमार, सचिन कुमार आदि जुटे हैं.