देवघर: प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए जिले के प्राप्त 11 हजार 64 आवेदन के विरुद्ध 1073 आपत्तियां विभाग को प्राप्त हुआ है. प्राप्त आपत्तियों का निबटारा 11 एवं 12 अगस्त को किया जायेगा.
जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि चयन कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी देवघर के निर्देशानुसार स्क्रूटनी में शामिल सभी 15 टीमों को निर्धारित अवधि में आपत्ति निबटारा का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सबों को पत्र भी निर्गत किया गया है. आपत्ति निबटारे के बाद कमेटी के चेयरमैन को पूरी सूची सौंप दी जायेगी.