जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत तुलसीटांड़ व लाहावन स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या- 331/19 के समीप 15047 अप हावड़ा-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस ट्रेन में हुई डकैती कांड मामले का जायजा लेने एसआरपी (धनबाद) मनोज रतन चौथे भी शुक्रवार सुबह रेल थाना जसीडीह पहुंचे.
इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली. इसके बाद एसआरपी श्री चौथे जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि डकैती की घटना में घायल आरपीएफ एएसआइ बीर बहादुर यादव के बयान पर जीआरपी जसीडीह थाने में कांड संख्या-18/14 भादवि की धारा-395,398 के तहत 15-20 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी है. टीम में पुलिस निरीक्षक एफ अहमद व रेल थाना प्रभारी मधुसूदन दे को भी रखा गया है.
हथियार के बल दिया घटना को अंजाम
एसआरपी श्री चौथे ने कहा कि अपराधियों में से एक-दो के पास देशी कट्टा व बाकी चाकू, लाठी-डंडा से लैस थे. यह भी पता चला है कि घटना में शामिल एक अपराधी की उम्र 16 वर्ष और बाकी 20 से 30 वर्ष के बीच के थे. बोलचाल में वे लोग आपस में स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे.
90 हजार नकद, एक डायमंड अंगुठी सहित सोने के जेवरात की हुई लूट
पत्रकारों से एसआरपी ने कहा कि अपराधियों ने यात्राियों से 90 हजार नगद सहित एक डायंमड और एक सोने की अंगुठी, एक मोबाइल, एक जोड़ा सोने की कानबाली आदि जेवरात लूट लिये. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि रेल रुट जसीडीह से झाझा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इन क्षेत्रों में पुलिस के आर्म्स लूट लेने की घटना को देखते हुए सभी ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉर्ट बंद है. लेकिन कुछ एक ट्रेनों में स्कॉर्ट चल रहा है.
आरपीएफ के दो एसिस्टेंट कमांडेंट के साथ एसआरपी पहुंचे घटनास्थल
एसआरपी श्री चौथे ने घटनास्थल पहुंच कर भी जायजा लिया. मौके पर आरपीएफ के दो एसिस्टेंट कमांडेंट एस घोषाल व अरकिल हसन भी उनके साथ थे.
घटनास्थल पर विभिन्न बिंदुओं पर आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों के साथ एसआरपी ने जानकारी ली. मौके पर रेल इंस्पेक्टर, थाना प्रभरी व आरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.