देवघर : रिखिया थाने की पुलिस ने रढ़िया में छापेमारी कर नक्सली घटनाओं में वांछित रहे रक्सा गांव निवासी उमेश पुजहर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पिछले तीन दिनों से उमेश की ताक में थी. सोमवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि उमेश आनेवाला है. इसके बाद थाना प्रभारी एके टोपनो के नेतृत्व में रढ़िया में छापेमारी की गयी.
पुलिस ने उसे धर दबोचा. छापेमारी टीम में एएसआइ मनीष कुमार, रविंद्र पांडेय, चुन्नू मंडल व सशस्त्र बल शामिल थे. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, उमेश पर जसीडीह व कुंडा थाने में 17 सीएलए के तहत रंगदारी का कांड दर्ज है. इसके अलावा रिखिया थाने में भी उसके खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज है.
वर्ष 2012 में उस पर बिहार के बांका जिले के चांदन थाने में डकैती व हत्या की प्राथमिकी हुई थी. बाद में फिर चांदन थाने में उस पर दूसरा डकैती कांड दर्ज हुआ था. बांका के ही जयपुर ओपी में उमेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस है. मोहनपुर व नगर थाने में भी उसके खिलाफ दर्ज क्राइम रिकॉर्ड खंगलवाया जा रहा है.