28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा तंत्र लगा है, जल्द होगा उदभेदन

देवघरः जसीडीह की रोशनी-रश्मि रेप व मर्डर केस में सरकार गंभीर है. पूरा तंत्र लगा है. सीआइडी भी देवघर पुलिस को जांच में सहयोग कर रही है. घटना दुखद है. इससे देवघर की छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा : देर हो रही है लेकिन वी विल डेफिनेटली सार्टआउट दीस केस (हमलोग निश्चित रूप से […]

देवघरः जसीडीह की रोशनी-रश्मि रेप व मर्डर केस में सरकार गंभीर है. पूरा तंत्र लगा है. सीआइडी भी देवघर पुलिस को जांच में सहयोग कर रही है. घटना दुखद है. इससे देवघर की छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा : देर हो रही है लेकिन वी विल डेफिनेटली सार्टआउट दीस केस (हमलोग निश्चित रूप से इस मामले का परदाफाश करके रहेंगे).

उक्त बातें राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने देवघर सर्किट में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा : इस केस की पूरी मॉनिटरिंग के लिए दो एडीजी(केएस मीणा-सीआइडी, एसएन प्रधान-विधि व्यवस्था) और सीआइडी के एसपी अखिलेश झा, डीआइजी सुबोध प्रसाद विशेष तौर पर देवघर में कैंप कर रहे हैं. जांच काफी आगे बढ़ा है. देवघर का यह केस अलग तरह का केस है. इसलिए थोड़ी देरी हो रही है. जांच में अलग-अलग टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही है. सभी जांच अधिकारियों को टास्क दिया गया है.

लगातार एजीटेशन से पुलिस को परेशानी : सलाहकार ने कहा कि जसीडीह में डबल मर्डर केस काफी दुखद है. लोगों का आक्रोश भी जायज है. लगातार एजीटेशन से पुलिस को परेशानी हो रही है. लेकिन पब्लिक का सेंटिमेंट इस घटना से जुड़ गया है. यह बात भी सही है कि इस केस को सोल्भ करने में पब्लिक के सहयोग की हमें जरूरत है. पुलिस-पब्लिक-मीडिया मिलकर इस जघन्य घटना से परदा उठायेंगे.

सीआइडी कर रही है सहयोग : यह पूछे जाने पर क्या इस मामले को सीआइडी को सौंप दिया गया है. इस पर सलाहकार ने कहा : केस सीआइडी को ट्रांसफर नहीं किया गया है. सीआइडी देवघर पुलिस को सहयोग कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि जो मामला सीआइडी के सुपुर्द होता है, पेंडिंग ही रह जाता है. इस पर श्री कुमार ने कहा : उन्होंने एडीजी सीआइडी से कहा है कि झारखंड के 81 मामलों का निष्पादन शीघ्र करें. देवघर के मामले भी इसमें हैं. एक आवेदन देवघर से भी आया था, रि-ओपेन करने का, तो किया गया है. ऐसे और भी केस जो पेंडिंग हैं पीड़ित पक्ष आवेदन दें, हम देखेंगे.

बैठक में उपस्थित : एडीजी विधि व्यवस्था एसएन प्रधान, एडीजी सीआइडी केएस मीणा, संतालपरगना के आइजी डॉ अरुण उरांव, डीआइजी ददन जी शर्मा, डीआइजी ऑन स्पेशल डय़ूटी सुबोध प्रसाद, सीआइडी एसपी अखिलेश झा, एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित सभी इंसपेक्टर, एसआइ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें