लिट्टीपाड़ा/रांची/गढ़वा/हंटरगंज/हरिहरगंज/मैक्लुस्कीगंज : ठंड जानलेवा हो गयी है. पिछले 72 घंटों (शनिवार से सोमवार के बीच) में राज्य के विभिन्न जिलों में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत ठंड से हो गयी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अब भी शीतलहर का असर बरकरार है.
Advertisement
ठंड से लिट्टीपाड़ा के दो बच्चे समेत सात लोगों की मौत
लिट्टीपाड़ा/रांची/गढ़वा/हंटरगंज/हरिहरगंज/मैक्लुस्कीगंज : ठंड जानलेवा हो गयी है. पिछले 72 घंटों (शनिवार से सोमवार के बीच) में राज्य के विभिन्न जिलों में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत ठंड से हो गयी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अब भी शीतलहर का असर बरकरार है. लगभग पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री […]
लगभग पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड पंचायत अंतर्गत मासधारी व बड़ा कचना गांव में ठंड से दो दिनों में दो बच्चों की मौत हो गयी.
शनिवार को बड़ा कचना गांव निवासी चिकना पहाड़िया के तीन वर्षीय बेटा लुकस पहाड़िया की मौत ठंड से होने की बात परिजन बता रहे हैं. वहीं रविवार को मासधारी गांव निवासी बईदा पहाड़िया का तीन वर्षीय बेटा कांबे पहाड़िया की मौत ठंड लगने से हो गयी. पिता बईदा पहाड़िया ने बताया कि रविवार को गांव में बड़ा पर्व मनाया जा रहा था.
स्कूल घर के समीप नृत्य-संगीत का कार्यक्रम था. मेरा बेटा काम्बे दोपहर तक स्कूल के पास खेला और घर आकर खाना खाया. करीब एक बजे वह सोना चाहा तो पत्नी देवी पहाड़िन ने उसे आंगन में धूप में खटिया बिछा कर सुला दी. शाम करीब चार बजे जब धूप खत्म हो गया तब हमलोगों ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो वह उठा नहीं.
उसका शरीर ठंडा पड़ गया था. गांव के प्रधान वैदा पहाड़िया को बुलाया गया. सभी ने देखा तो बच्चे की मौत हो गयी थी. पिता ने बताया कि उसके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी. दोनों ही मामले में प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. उधर, पलामू जिले के हरिहरगंज बाजार में सोमवार को ठंड लगने से कोठीला गांव निवासी मुकेश भुइयां के पांच माह के बच्चे की मौत हो गयी.
मां कुसुम देवी बच्चे को लेकर बाजार खरीदारी करने गयी थी. इसी दौरान उसके मुंह व नाक से खून आने लगा. आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, रविवार को गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में ठंड लगने से नंदू कुरवा की मौत हो गयी. वहीं, सोमवार को नगर उंटारी के हलिवंता खुर्द गांव में 45 वर्षीय कबूतरी देवी की मौत ठंड से हो गयी.
जानकारी के अनुसार, रात में वह खाना खाने के लिए जैसे ही बैठी अचानक उसका पूरा बदन अकड़ गया और उसकी मौत हो गयी. धनबाद की बरवापूर्व पंचायत के खड़काबाद गांव की निवासी यमुना दासी (78) की मौत रविवार रात ठंड लगने हो गयी.
पिता के साथ बाइक से लौट रहा था युवक, हो गयी मौत
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के उरैली गांव निवासी सहदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की रविवार देर शाम ठंड लगने से मौत हो गयी. वह इंटर का छात्र था.
वह पिता के साथ बाइक से अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल गया था. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ी. पिता उसे लेकर हंटरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, मैक्लुस्कीगंज में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस
मैक्लुस्कीगंज में शीत लहर व कोहरे का कहर जारी है. सोमवार को मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सोमवार की सुबह कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा.
सोमवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. जबकि डालटनगंज राज्य में सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
बुजुर्ग के लिए सावधानी
ठंड में बाहर निकलने से बचें.
जरूरी होने पर पूरे शरीर को ढक कर निकलें.
ठंडा पानी नहीं पीयें.
ठंड पानी से स्नान नहीं करें.
अलसुबह नहीं टहलें.
नियमित सरसों तेल से मालिश करें.
बच्चों के लिए सावधानी
बच्चे को गीले कपड़ाें में नहीं रहने दें.
पूरे शरीर को ढक कर रखें.
गर्म व ताजा खाना ही दें
गर्म व हल्दी युक्त दूध ही दें
नवजात बच्चे का नैपकिन भींगा नहीं रहने दें
10 डिग्री से नीचे चल रहा राज्य का पारा
ठंड से इनकी हुई मौत
स्थान मृतक उम्र
हरिहरगंज मुन्ना पांच माह
गढ़वा नंदू कुरवा 45 वर्ष
गढ़वा कबूतरी देवी 45 वर्ष
चतरा मनीष कुमार 18 वर्ष
लिट्टीपाड़ा लुकस पहाड़िया तीन वर्ष
लिट्टीपाड़ा कांबे पहाड़िया तीन वर्ष
धनबाद यमुना दासी 78 वर्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement