देवघर : गिरिडीह के नदियों का फर्जी चालान पर देवघर के अजय नदी से बालू माफियाओं ने जहां-तहां बालू निकाल लिया है. नदी के किनारे व बीच में बालू की मात्रा खत्म होने के बाद बालू माफियाओं ने पुल के नीच से बालू निकालना शुरू कर दिया है.
Advertisement
पुल के पीलर के आसपास भी बालू खोद किया गड्ढा
देवघर : गिरिडीह के नदियों का फर्जी चालान पर देवघर के अजय नदी से बालू माफियाओं ने जहां-तहां बालू निकाल लिया है. नदी के किनारे व बीच में बालू की मात्रा खत्म होने के बाद बालू माफियाओं ने पुल के नीच से बालू निकालना शुरू कर दिया है. अजय नदी के खिरौंदा घाट में बालू […]
अजय नदी के खिरौंदा घाट में बालू खत्म होने के बाद कुछ दूरी पर खसपेका पुल के नीचे से बालू का उठाव हो रहा है. पुल के ठीक नीचे पीलर के पास से बालू को खोद कर निकाला जा रहा है. हर रोज 150 ट्रैक्टर बालू पुल के नीचे से उठाया जा रहा है.
इससे पुल का पिलर भी कमजोर हो रहा है. पुल के नीचे से बालू का उठाव मना करने पर ग्रामीणों को भी बालू माफियाओं ने धमकी दे डाली. ब्रह्मपुरा घाट में तो बीच नदी से बालू निकाला जा रहा है. देवघर में अजय नदी में सबसे अधिक बालू अवैध रुपये उठाया जा रहा है.
देवीपुर में अजय नदी के बिरनियां घाट से लेकर देवघर के बसमनडीह, नवाडीह, ब्रह़मपुरा, खिरौंदा, दोरही व चांदडीह घाट तो बालू माफिया का सर्किट बन गया है. इन घाटों से प्रतिदिन दो हजार ट्रैक्टर बालू रोज निकल रहा है. इसमें दो घाटों से फर्जी चालान पर बड़े सरकारी प्रोजेक्ट में काम करने वाली कंपनी को बालू दिया जा रहा है.
इस अवैध कारोबार में खनन विभाग को भारी राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है. सोमवार को खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने जब इन बालू माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की, तो बालू माफिया उनकी गाड़ी को ही धक्का मारकर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement