देवघर : कोर्ट रोड स्थित साईं ज्वेलर्स के संचालक साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी रोहित कुमार साह के साथ मारपीट कर छिनतई करने व स्टेशन रोड के दुकानदारों से रंगदारी मांगने के आरोपित विकास पलिवार उर्फ भाकर को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Advertisement
आभूषण दुकानदार से मारपीट करने व स्टेशन के दुकानदारों से रंगदारी मांगने में युवक गिरफ्तार
देवघर : कोर्ट रोड स्थित साईं ज्वेलर्स के संचालक साहेब पोखर रोड कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी रोहित कुमार साह के साथ मारपीट कर छिनतई करने व स्टेशन रोड के दुकानदारों से रंगदारी मांगने के आरोपित विकास पलिवार उर्फ भाकर को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक भाकर शिवगंगा गली का रहने वाला है. गिरफ्तार […]
पुलिस के मुताबिक भाकर शिवगंगा गली का रहने वाला है. गिरफ्तार भाकर से नगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. भाकर के खिलाफ स्टेशन रोड के दुकानदार मन्नू राउत सहित अन्य की शिकायत पर मारपीट व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नगर पुलिस ने बताया कि पूर्व से भाकर के खिलाफ नगर थाने में अधे दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. 2017 में उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. 2017 में ही उस पर आर्म्स एक्ट व हत्या की भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके पूर्व 2015 में भाकर पर नगर थाने में रंगदारी व मारपीट-छिनतई का भी मामला दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement