सारठ बाजार : प्रसव के दौरान महिला प्रमिला टुडू की मौत बुधवार की रात हो गयी. पत्नी की मौत की खबर सुन सदमे में पति सीताराम हांसदा (25) ने भी दम तोड़ दिया. हालांकि नवजात को बचाने में ग्रामीण चिकित्सक सफल रहे. यह घटना सारठ के मुंडा आदिवासी टोला की है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रमिला का पहला प्रसव था.
बुधवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर गांव के झोलाछाप चिकित्सक ने इलाज किया. इसी दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया. थोड़ी देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में परिजन उसे वाहन की व्यवस्था कर इलाज के लिए सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
वहां चिकित्सकों ने जांच करने पर महिला को मृत पाया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. वहीं, पत्नी की मौत की खबर सुन सीताराम हांसदा सदमे में डूब गया. गुरुवार सुबह करीब छह बजे शौचालय जाने की बात कह कर वह घर से निकला और आंगन में गिर पड़ा. जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया.
घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.इधर बेटे और बहू की मौत से पिता जुड़गुड़ हांसदा, मृतक की मां, भाई दुर्गा हांसदा, शंभू हांसदा व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता समेत कई प्रत्याशी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों का ढांढ़स बंधाया.