13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनांस कंपनी के एजेंट को गोली मारी

देवघर: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार को दिनदहाड़े करीब सवा 11 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंधना फाइनेंसियल सर्विसेज प्रा लि के एजेंट को गोली मार कर 13 हजार रुपये नगदी सहित बैग आदि की छिनतई कर ली. पश्चिम बंगाल अंतर्गत ऋषि अरविंद नगर एनसी मोड़ बिरला रोड, […]

देवघर: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार को दिनदहाड़े करीब सवा 11 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंधना फाइनेंसियल सर्विसेज प्रा लि के एजेंट को गोली मार कर 13 हजार रुपये नगदी सहित बैग आदि की छिनतई कर ली. पश्चिम बंगाल अंतर्गत ऋषि अरविंद नगर एनसी मोड़ बिरला रोड, कुल्टी निवासी एजेंट राजू बनर्जी के दाहिने बांह में गोली लगी है.

गोली लगने के बाद वह बैजनाथपुर मोड़ तक पहुंचा : घटना के बाद वह किसी तरह बैजनाथपुर मोड़ तक पहुंचा. वहीं डय़ूटी कर रहे पुलिस को उसने घटनाक्रम की जानकारी दी. उक्त पुलिसकर्मी ने राजू को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा दिया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन डय़ूटी सजर्न

डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने उसके बांह से सजर्री कर गोली निकाली और मामले की सूचना नगर थाने को भेज दिया. नगर थाने से ओडी पुलिस अधिकारी दामू बानरा ने अस्पताल पहुंच कर राजू का बयान रिकॉर्ड किया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायल एजेंट से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उसके निशानदेही पर छापेमारी के लिये निकले. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

बैग खींचातानी में मारी गोली : घटना के पूर्व राजू मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर, लेटवाबरन व समीप के एक गांव के चार ग्रुप के साथ बैठक कर व रुपया कलेक्शन कर साइकिल से लौट रहा था. इस दौरान लीला मंदिर से आगे बढ़ कर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ा ही था कि टीवीएस बाइक सवार तीन अपरिचित ने ओवटेक कर रोका. पिस्तौल का भय दिखा कर एक ने पॉकेट से 13 हजार रुपया निकाल लिया. वहीं दूसरे ने बैग खींचातानी करने लगा. राजे बैग नहीं छोड़ रहा था तो उसने गोली चला दी, जो उसके दाहिने बांह में लगा. इसके बाद उसने दौड़ाया भी, जब राजू जान बचा कर भागने लगा तो तीनों बाइक पर सवार होकर चौपामोड़ की तरफ भाग निकला.

ऑटो से आया बैजनाथपुर
इसके बाद उसने एक बाइक से लिफ्ट मांगी. कुछ दूर तक लाने के बाद जब घटना की जानकारी हुई तो उसने यह कह कर उतार दिया कि पहले थाने को सूचित करें. फिर एक ऑटो को रोका, जिससे बंधा मोड़ बैजनाथपुर तक आया. वहीं बगल में डय़ूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से भेंट हुई. उसी पुलिस वाले ने सदर अस्पताल लाया.

चेहरे को रुमाल से ढंक रखा था अपराधियों ने
बाइक सवार अपराधियों ने चेहरे में रुमाल बांधे था. देखने से हट्टा-कट्ठा व लंबा था. दो के पास पिस्तौल था. राजू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया मोहनपुर थाने में चल रही है.

जयपुर रोड में गोली मार कर छीना था बाइक
देवघर. मोहनपुर थानांतर्गत जयपुर रोड में इस तरह की घटना एक महीने पूर्व भी हुई थी. बिहार अंतर्गत जयपुर ओपी क्षेत्र निवासी कलीम को गोली मार कर पल्सर बाइक की छिनतई कर ली थी. घटना में कलीम की मौत भी हो गयी थी. उस घटना की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. बावजूद उस घटना में अब तक पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है.

तीन-चार महीने से कंपनी का चल रहा है कामकाज
बंधना फाइनांसियल सर्विसेज प्रा लि कंपनी का कार्यालय शिवगंगा के समीप हरिहरबाड़ी मुहल्ले में है. उसकी कंपनी महिलाओं का ग्रुप बना कर फाइनांस करती है. यहां तीन-चार महीने से उक्त कंपनी का कामकाज चल रहा है. देवघर में चलने वाले 27 फाइनांस कंपनी पर एसडीओ के निर्देश पर छापेमारी हुई थी. उन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था और कार्यालय को भी सील किया गया था. तब फिर कैसे यह कंपनी यहां संचालित है, यह जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें