12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना में 500 सीटें

देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के अंगीभूत एसपी कॉलेज दुमका, गोड्डा कॉलेज गोड्डा, केकेएम कॉलेज पाकुड़, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज व एएस कॉलेज देवघर में शैक्षणिक सत्र 13-14 में बीएड कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया जून अंत से शुरू होगी. शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारंभ होगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चिह्न्ति अंगीभूत कॉलेजों में […]

देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के अंगीभूत एसपी कॉलेज दुमका, गोड्डा कॉलेज गोड्डा, केकेएम कॉलेज पाकुड़, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज व एएस कॉलेज देवघर में शैक्षणिक सत्र 13-14 में बीएड कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया जून अंत से शुरू होगी.

शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारंभ होगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चिह्न्ति अंगीभूत कॉलेजों में विभिन्न विषयों में दाखिले के लिए 100-100 सीटें निर्धारित है. दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा. दाखिले के लिए प्राप्त आवेदन को कॉलेज स्तर पर स्क्रूटनी किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न कॉलेजों के प्रशासन मास्टर मेरिट लिस्ट तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजेंगे. दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय स्तर पर अंतिम रूप से जारी किये जायेंगे.

दाखिले के लिए नियम
दाखिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, नि:शक्त आदि अभ्यर्थियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार आरक्षण दिये जायेंगे. अभ्यर्थियों का प्रवेश औपबंधिक तौर पर होगा. स्थायी नामांकन के लिए निर्धारित शर्तो को पूरा करने में कोई विसंगति मिलने पर नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. औपचारिक नामांकन के बाद भी अभ्यर्थी का दाखिला रद्द किया जा सकता है.

यदि वह बिना किसी आधिकारिक अनुमति के 15 दिन से ज्यादा अवधि तक वर्ग से अनुपस्थित रहते हैं. चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक दाखिला नहीं करा पाते हैं, तो वह स्थान रिक्त समझा जायेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को दाखिले में प्राथमिकता दी जायेगी. दाखिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज में अनुपालन के लिए आचार संहिता के शपथ पर हस्ताक्षर करने होंगे. आचार संहित का उल्लंघन करते पाये जाने पर कॉलेज के प्रिंसिपल अभ्यर्थियों के निष्कासन के लिए स्वतंत्र होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें