देवघर: झारखंड विकास मोरचा एक ही दिन गांव व शहर में खुला सम्मेलन आयोजित करेगी. शनिवार को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी देवीपुर में सुबह 11 बजे व शाम पांच बजे आर मित्र स्कूल मैदान में सम्मेलन में जनता व कार्यकर्ता से रू-ब-रू होंगे.
इस दौरान पानी व बिजली समस्याओं पर भी बात होगी. विधान सभा निलंबित रख राज्य की व्यवस्था पर चर्चा होगी. सम्मेलन की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंकी है.
विधायक प्रदीप यादव ने भी कई बैठक की. सम्मेलन में विधायक प्रदीप यादव समेत अन्य नेता हिस्सा लेंगे.