देवघर: बेलहर में बस में हाइटेंशन तार गिरने की घटना में घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर सभी को बोकारो रेफर कर दिया.
एक एंबुलेंस पर दो कांवरियों को भेजा
अस्पताल में पूरा माहौल अफरा-तफरी का था. इलाज करने वाले से ज्यादा मैनेज करने वालों की भीड़ थी. झुलसे कांवरिया के रेफर किये जाने के बाद अस्पताल के एक एंबुलेंस में दो गंभीर मरीजों को भेजा गया. एक मरीज को सीट पर रखा गया था. वहीं दूसरे मरीज को गद्दा देकर गाड़ी के फर्श पर सुला कर भेजा गया. इस तरह सदर अस्पताल में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
डीडीसी, सीओ, एसडीपीओ भी पहुंचे
झुलसे कांवरियों को अस्पताल में भरती किये जाने के एक घंटे बाद डीडीसी संजय कुमार सिंह, एनडीसी राजेश प्रजापति, सीओ शैलेश कुमार पहुंचे. पहले कांवरियों की स्थिति देखा. फिर सीएस के साथ अस्पताल के सजर्री ओपीडी में बैठ कर डीडीसी ने बोकारो के डॉक्टर व प्रशासन से संपर्क कर वहां भेजे जा रहे कांवरियों के इलाज का लाइनप कराया.
4:40 में पहुंचे एसडीपीओ
करीब दो घंटे बाद 4:40 बजे एसडीपीओ पहुंचे. इसके बाद नगर थाना प्रभारी एनडी राय पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही डाक सेवा चास (बोकारो) के जत्थे के अन्य कांवरियों ने घेर लिया. थाना प्रभारी से वे लोग कहने लगे कि अब तक कहां थे कि इतनी देर से पहुंचे. उन्हें यह कहने लगे कि तीन साल चास थाने के थानेदार थे. बावजूद मदद में क्यों नहीं आये.