देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना प्रभारी को शिकायत देकर उसकी तस्वीरें खींचकर और वीडियो बनाकर किसी राजा भैया जियो नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने की शिकायत दी है. अपनी लिखित शिकायत में महिला ने कहा है कि वह घरेलु राशन खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी.
इस दौरान वह कहीं खड़ी होकर किसी महिला से बातचीत कर रही थी. उसी समय किसी ने उसका वीडियो बनाया अौर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल कर वायरल कर दिया. 12 नवंबर की शाम लगभग सात बजे जब वह वायरल वीडियो देखी. तो वह काफी आहत, शर्मिंदा व अपमानित महसूस कर रही है. भुक्तभोगी ने विवेक मंडल व राजा भैया पर साजिश कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.