डॉ सतीश ठाकुर के क्लिनिक में जांच के लिए पहुंची टीम
Advertisement
नवजात के इलाज संबंधी रिकॉर्ड को देखा, डॉक्टर से हुई पूछताछ
डॉ सतीश ठाकुर के क्लिनिक में जांच के लिए पहुंची टीम एपेक्स जांच घर पहुंचकर भी की जांच देवघर : प्रशासनिक व पुलिस की संयुक्त टीम बाजला कॉलेज के बगल में स्थित डॉ सतीश ठाकुर के क्लिनिक में हुए नवजात की मौत मामले की जांच करने मंगलवार दोपहर में पहुंची. टीम एसडीओ विशाल सागर के […]
एपेक्स जांच घर पहुंचकर भी की जांच
देवघर : प्रशासनिक व पुलिस की संयुक्त टीम बाजला कॉलेज के बगल में स्थित डॉ सतीश ठाकुर के क्लिनिक में हुए नवजात की मौत मामले की जांच करने मंगलवार दोपहर में पहुंची. टीम एसडीओ विशाल सागर के नेतृत्व में पहुंची थी. उन्होंने पहले डॉ सतीश ठाकुर से दोनों नवजात की मौत के बारे में जानकारी ली गयी.
इसके बाद चितरा थाना क्षेत्र के सहरजोरी निवासी संतोष कुमार सिंह की नवजात पुत्री के इलाज से संबंधित सारे रिकॉर्ड भी प्राप्त किये. इस बारे में डॉक्टर से पुलिस-प्रशासनिक टीम ने उनके क्लिनिक की वैधता सहित अन्य सर्टिफिकेट के बारे में भी पूछताछ की. डॉक्टर के यहां लगे एक्सरे की वैधता व उसके विशेषज्ञ के बारे में पूछताछ की. बाद में प्रशासनिक व पुलिस टीम एपेक्स जांच घर की भी पहुंची, वहां भी डॉक्टर एके वर्णवाल से पंजीयन के बारे में पूछा.
पत्रकारों को एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि डॉ सतीश ठाकुर के क्लिनिक में दो नवजात की मौत हो गयी. इसलिए वहां जांच करने पहुंचे. नवजात के इलाज के सारे रिकॉर्ड प्राप्त किया. डॉक्टर से जानकारी ली गयी. पता चला कि अपने स्तर से डॉक्टर ने प्रयास किया है. इस क्रम में एपेक्स जांच घर भी पहुंचे. वहां दर तालिका छोटे अक्षरों में लगाये मिले. उसे बड़े अक्षरों में डिस्प्ले कराने को कहा गया है.
दो महीने पूर्व भी इलाज के दौरान अलग-अलग क्लिनिक में मरीजों की मौत हुई थी. उस दौरान विधि-व्यवस्था की परेशानी होने पर डॉक्टरों के साथ बैठक कर अपील की गयी थी कि समय सीमा के अंदर बिना रजिस्टर्ड क्लीनिक, नर्सिंग होम पंजीयन ले लें. जांच टीम में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइएएस रवि आनंद, सीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement