21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकडैम से मिली कांवरिया की लाश, हत्या की आशंका

कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर पानी में मिली लाश देवघर : शनिवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर घरमरा गांव स्थित एक चेकडैम से 40 वर्षीय कांवरिया की लाश बरामद हुई. लाश की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर घरमरा पहुंचे व वन विभाग के कैंपस में […]

कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर पानी में मिली लाश

देवघर : शनिवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ से कुछ दूरी पर घरमरा गांव स्थित एक चेकडैम से 40 वर्षीय कांवरिया की लाश बरामद हुई. लाश की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर घरमरा पहुंचे व वन विभाग के कैंपस में स्थित चेकडैम से कांवरियां की लाश को निकाला गया.

लाश पानी में तैर रहा था व काफी फूल चुका था. शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान भी पाये गये हैं. लाश की पहचान नहीं हो पायी है.

मृतक के शरीर पर केवल एक केसरिया रंग का पैंट था. पुलिस ने चेकडैम के समीप एक केसरिया रंग का शर्ट भी बरामद किया है. लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश की पहचान के लिए पुलिस ने फोटोग्राफी भी करवायी है ताकि खोजबीन के दौरान परिजन लाश की पहचान कर पाये.

दो बिंदुओं पर चल रही पुलिस की जांच

शुरुआती दौर में पुलिस इस घटना को डूबने से हुई मौत मान रही है. चूंकि चेकडैम में पानी ज्यादा गहराई तक है व चेकडैम के बाहर भी कांवरिया का कपड़ा पाया गया.

लेकिन वन विभाग का यह चेकडैम कांवरिया पथ से करीब आधा किलोमीटर दूर बिल्कुन सुनसान जगह पर है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कांवरिया स्नान करने इतनी दूर जंगल की ओर क्यों आयेंगे.

जबकि स्नान व शौचालय की व्यवस्था कांवरिया पथ पर ही कई जगहों पर है. इसलिए इसे हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. पोस्टमार्टम में सिर में चोट के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें