देवघर : लगातार दो दिनों की बारिश ने बाबा नगरी में धनतेरस के बाजार में खलल डाल दिया. व्यवसायियों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष देवघर शहर के बाजार में महज पांच फीसदी ही अधिक खरीदारी हुई. शुक्रवार शाम चार बजे से बारिश थमने के बाद लोगों ने घरों से खरीदारी के लिए निकलना शुरू किया.
बारिश की वजह से सबसे अधिक बर्तन, पित्तल की मूर्तियां, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम व फर्नीचर के बाजार में असर पड़ा है. दिन भर की बारिश से बाजार के चौक-चौराहों पर लगने वाली खुली दुकानों नहीं सज पायी. बारिश में इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम की खरीदारी दोपहर में नहीं हो पायी, एडवांस बुकिंग डिलेवरी भी शाम में शुरू हो पायी. हालांकि शाम से बाजार में चहल-पहल बढ़ी, सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ शुरू हुई.
ज्वेलरी की दुकानों में सोने व चांदी के खरीदार पहुंचने लगे. मैकिंग चार्ज व मूल्यों में छूट की वजह से खरीदारी बढ़ी. धनतेरस में सर्राफा बाजार में देवघर के बाजार में ओवरऑल 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार ने बताया कि धनतेरस में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्वेलरी का बाजार फीका रहा. धनतेरस में गहने की जगह पर अधिकांश लोगों ने काम चलाने के लिए छोटा सोने व चांदी के सिक्के खरीदे. मां गोल्ड हाउस के प्रोपराइटर मनोज भदानी ने बताया कि धनतेरस में शाम से बाजार में बिक्री ठीक रही. सोने के आयटम में सबसे अधिक कछुआ रिंग, सेट, कंगन, चूड़ी व चेन की डिमांड अधिक रही.
फर्नीचर का बाजार रहा डाउन : इस वर्ष धनतेरस में सबसे अधिक फर्नीचर का बाजार डाउन रहा. बारिश में डिलेवरी की समस्या को लेकर ग्राहक बड़े फर्नीचर की खरीदारी नहीं कर पाये. मोबोल फर्नीचर के प्रोपराइटर डा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम में बारिश थमने पर बड़े फर्नीचर को अंधेरे में घरों तक पहुंचाना समस्या खड़ी हो रही थी, जिस वजह से बाजार में बिक्री कम हुई. हालांकि धनतेरस पर फर्नीचर की बुकिंग ठीक हुई. फर्नीचर में पिछले वर्ष की तूलना में 70 फीसदी कम बिक्री हुई. बाजार में कुल 10 करोड़ रुपये के फर्नीचर की बिक्री हुई है.
धनतेरस में मोबाइल का बाजार बेहतर : धनतेरस में महंगे मोबाइल व आइफोन खरीदारी को लेकर युवाओं में क्रेज रहा. शाम में मोबाइल की बिक्री ठीक-ठाक रही. एमआइ स्टो में एमआइ मोबाइल के 50 से अधिक प्रोडक्ट की बिक्री हुई. करीब दो करोड़ के मोबाइल की बिक्री हुई. अधिकांश लोगों ऑनलाइन भी मोबाइल खरीदी.
सात भू-खंडों की हुई रजिस्ट्री : धनतेरस में कुल सात भू-खंडों की भी रजिस्ट्री हुई. सब रजिस्ट्रार राहुल कुमार चौबे ने बताया कि कुल सात रजिस्ट्री हुई है. एक फ्लैट की रजिस्ट्री हुई. एक पावर ऑफ अटर्नी व एक जमीन की लीज रजिस्टर्ड हुई है.