सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
देवघर : झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन एवं मुख्यमंत्री पत्रकार जीवन बीमा योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार में किया गया. इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों के आकस्मिक दुर्घटना अथवा सामान्य मृत्यु के बाद उनके आश्रित परिवारों को आर्थिक रूप से विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए अत्यंत कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया है, ताकि उन्हें अन्य संस्थानों की तरह पत्रकारिता में भी पेंशन संबंधी योजना का लाभ मिल सके. झारखंड राज्य में पत्रकारिता के संदर्भ में अपनी सेवा देने वाले अधिमान्यता (एक्रडिएशन) प्राप्त पत्रकारों के लिए यह योजना लायी गयी है.
पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशनधारी पत्रकारों को प्रतिमाह 7500 रुपये प्रति माह दिया जायेगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि 330 रुपये वार्षिक तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम राशि 12 रुपये वार्षिक का भुगतान झारखंड पत्रकार कल्याण कोष से किया जायेगा. पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 20 वर्षों तक की सेवा आवश्यक है. पत्रकारों के चयन की अन्य शर्तें एवं अर्हता वही होगी जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत निर्धारित है.
साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा योजना से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये गये. इस अवसर पर सहायक जिला संपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, कार्यालय कर्मी पूजा वर्मा, निर्भय शंकर ओझा सहित विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.