मोहनपुर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ के समीप बारिश के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सामने से आ रही ऑटो से टकरा गयी. घटना में ऑटो सवार बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के सिगनान गांव निवासी छंगूरी दास (48) की मौत हो गयी.
वहीं घटना में ऑटो सवार निर्मला देवी के अलावा बाइक सवार दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव निवासी दिवाकर पासी व बिहार के रहनेवाले घनश्याम पासी घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. सभी को उठाकर 108 एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि ऑटो सवार छंगूरी अपने नाती का मुंडन कराकर बाबाधाम से घर लौट रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई. बाइक सवार दोनों रिश्ते में साढ़ू है. बाजार से दोनों लौटकर ससुराल ठाढ़ी गांव जा रहे थे.