दुमका जिले में भी 13 करोड़ से 20 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
Advertisement
22 करोड़ से 21 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
दुमका जिले में भी 13 करोड़ से 20 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार गोड्डा : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 21 सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार होगा. इस पर 22 करोड़ की लागत आयेगी. झारखंड सरकार ने न सिर्फ योजनाओं की स्वीकृति दी है बल्कि राशि का आवंटन और टेंडर भी निकाल दिया है. इसमें देवघर जिले में […]
गोड्डा : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 21 सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार होगा. इस पर 22 करोड़ की लागत आयेगी. झारखंड सरकार ने न सिर्फ योजनाओं की स्वीकृति दी है बल्कि राशि का आवंटन और टेंडर भी निकाल दिया है. इसमें देवघर जिले में 15, गोड्डा में 05 योजनाओं पर काम होगा. वहीं दुमका जिले में 20 सिंचाई योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, जिस पर 13.39 करोड़ खर्च होगा.
सांसद डॉ निशिकांत ने इन सभी तालाबों के लिए पूर्व में सरकार से पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की थी. इस पर सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने लघु सिंचाई विभाग से दुमका, देवघर व गोड्डा में कुल 214 बांध, तालाब तथा मध्यम सिंचाई से जुड़ी योजनाओं के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी है.
गोड्डा में पांच योजनाएं स्वीकृत: गोड्डा में मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट के बड़हरा बांध का 34 लाख 563 हजार रुपये से जीर्णोद्धार होगा. देबंधा के लपका पोखर का 31 लाख 136 हजार से, बोआरीजोर के मालीगोड़ा मध्यम सिंचाई योजना जिसकी कुल लागत 01 करोड़ 18 लाख 120 हजार, चंदना बांध (बोआरीजोर) 44 लाख 846 हजार व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में साहेब बांध मध्यम सिंचाई योजना में 74 लाख की स्वीकृति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement