देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रो वीसी डॉ रामयतन प्रसाद बुधवार को देवघर पहुंचे. प्रो वीसी देवघर कॉलेज देवघर, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज एवं एएस कॉलेज में चल रहे स्नातक खंड तीन की परीक्षा का जायजा लिया. इस दौरान एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
प्रोवीसी ने कहा कि देवघर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर लाइट का पुख्ता बंदोबस्त नहीं है जिससे परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. केंद्राधीक्षक डॉ नीरजा दुबे को कंटीजेंसी से परीक्षा हॉल में लाइट का पुख्ता बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कॉलेजों में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे. इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को स्नातक खंड तीन की परीक्षा है. इसलिए शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित कराने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया गया है.