एएसआइ एसके वाजपेयी की शिकायत पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज
Advertisement
हवाई फायरिंग से दहशत, दो युवक गिरफ्तार
एएसआइ एसके वाजपेयी की शिकायत पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज गिरफ्तार दीपक कापरी व दिलीप महथा को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में राजा, चुनचुन, मौसम व पागो की तलाश में जारी है नगर पुलिस की छापेमारी देवघर : नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप बुधवार दोपहर में करीब 2:20 बजे दो […]
गिरफ्तार दीपक कापरी व दिलीप महथा को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में
राजा, चुनचुन, मौसम व पागो की तलाश में जारी है नगर पुलिस की छापेमारी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के समीप बुधवार दोपहर में करीब 2:20 बजे दो पल्सर बाइक सवार पांच युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. ठीक उसी वक्त नगर थाना गश्ती दल उस रास्ते से गुजर रहा था. बाइक सवार युवकों को फायरिंग करते देख गश्ती दल पदाधिकारी एएसआइ एसके वाजपेयी ने खदेड़ा तो वे लोग भाग निकले.
एक बाइक पर पीछे बैठे रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी दीपक कापरी को पहचान लिया. मामले की सूचना उन्होंने नगर थाना प्रभारी को दी. इसके बाद थाने से एएसआइ रामानुज सिंह पहुंचे. घटनास्थल से इन पुलिस पदाधिकारियों ने नाइन एमएम का एक खोखा बरामद किया. इसके बाद नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में रात भर नगर पुलिस की छापेमारी चली.
देर रात करीब 1:30 बजे दीपक के फूफेरे भाई अजय मांझी के सिंचाई कॉलोनी स्थित आवास में छापेमारी की गयी. मौके पर से नगर पुलिस की छापेमारी टीम ने दीपक को गिरफ्तार किया. उसके पेंट के पॉकेट से दो गोली बरामद किया गया. पूछताछ में पुलिस के सामने दीपक ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि बलसरा निवासी दिलीप महथा, बरमसिया विश्वेश्वरैया कॉलोनी निवासी राजा चौधरी, कॉलेज रोड निवासी चुनचुन यादव उर्फ साकेत यादव, बंधा निवासी मौसम यादव व बरमसिया निवासी पागो महथा भी घटना के दौरान साथ में ही था.
राजा ने की फायरिंग, चुनचुन ने गोली चलायी तो हुआ मिस फायर: यह भी बताया है कि घटना के पूर्व सभी पुराने गिला-शिकवा दूर करने के लिए नंदन पहाड़ में जुटे थे. वहां से मामला सलटाकर रांगा मोड़ गये. वहीं पुड़िया खरीदने के बाद राजा ने फायरिंग किया और चुनचुन ने फायरिंग की कोशिश की, जो मिस हो गया. दीपक की निशानदेही पर ही पुलिस ने बलसरा में छापेमारी कर दिलीप को गिरफ्तार किया. उसके पास से भी पुलिस ने दो गोली बरामद किया. मामले को लेकर एएसआइ एसके वाजपेयी की शिकायत पर नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement