17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की लंबी उम्र की कामना

देवघर: श्री रानी सती दादी माता दी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में सिंघारा पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इसे मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए तीज उत्सव के रूप में मनाया. महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहन कर दादी मां को मेहंदी, चूड़ियां, फल आदि अर्पित कर मंगल कामना की. […]

देवघर: श्री रानी सती दादी माता दी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में सिंघारा पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इसे मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए तीज उत्सव के रूप में मनाया. महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहन कर दादी मां को मेहंदी, चूड़ियां, फल आदि अर्पित कर मंगल कामना की. इस अवसर पर बंपास टाउन स्थित दादी मंदिर शक्ति स्थल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पूजा का कार्यक्रम दिन के चार शाम से शुरू होकर साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दादी मां को प्रसन्न करने के लिए झूला पर झुलाया. इस संबंध में अशोक झुनझुनवाला ने बताया कि इसे हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. इसलिए हरे रंग की साड़ी का विशेष महत्व है.

मौके पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अमरनाथ तिवारी, मानसी, मेघा, अंजु केजरीवाल, सरिता अग्रवाल, नम्रता बथवाल आदि गायक -गायिकाओं ने सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है., देना है तो दीजिए, भोले से दिल क्यों लगाया है ये मैं जानु या वे जाने., मां तु कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है., भोले को कैसे मैं मनाउ रे., आदि एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसे सफल बनाने में संयोजिका ममता टमकोरिया, पिंकी मोदी, राज कुमार झुनझुनवाला, सुनील मोदी, प्रेम सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, रेणु सिंघानिया, उषा मोदी, आभा तोलासरिया, अमिता अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें