देवघर: मुख्यालय के निर्देश पर रोशनी-रश्मि रेप-हत्याकांड की जांच में डीआइजी ददन जी शर्मा देवघर में कैंप कर रहे हैं. मुख्यालय से निर्देश मिलते ही डीआइजी गुरुवार सुबह यहां पहुंचे. जांच के पश्चात पत्रकारों से उन्होंने कहा कि तेज गति से कांड का अनुसंधान चल रहा है. पुलिस तत्परता से मामले की जांच कर रही है. अलग-अलग पांच टीम को कांड के अनुसंधान में लगाया गया है. जांच टीम अलग-अलग बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
तकनीकी जांच के साथ ह्युमेन इंटेलिजेंस का सहयोग लिया जा रहा है. आरोपित को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की गयी. रिमांड अवधि में भी आरोपित ने मुंह नहीं खोला. इसलिए पुलिस के अनुसंधान में देर हो रहा है. मामले की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझ रहा है. मामले की जांच में अगर पुलिस आगे नहीं बढ़ पाती है, तो कांड को सीआइडी व उच्च स्तरीय जांच के लिए लिखा जायेगा. डीआइजी ने कहा कि श्रवणी मेला भी करीब में है.
ऐसे में अगर पुलिस इस कांड में उलझी रहेगी, तो श्रवणी मेले की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है. मालूम हो कि रोशनी व रश्मि के शव मिलने के दूसरे दिन से ही डीआइजी श्री शर्मा का देवघर आना-जाना लगा है. कई बार वे मामले की जांच में पुलिस लाइन का दौरा कर चुके हैं.