देवघर/मधुपुर: आयकर विभाग ने मधुपुर के बड़े व्यावसायिक फर्म मेसर्स संतोष लाल गुटगुटिया एंड कंपनी के आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार को सर्वे किया. एसएल गुटगुटिया एंड कंपनी झारखंड-बिहार राज्य में खाद (डीएपी, यूरिया व पोटाश आदि सरकारी खाद) के बड़े व्यापारी हैं.
आयकर विभाग को कंपनी के व्यवसाय के अनुपात में रिटर्न नहीं दाखिल करने का शक था. व्यवसायी के पूरे कारोबार पर विभाग की पैनी निगाह थी. विभाग कंपनी के व्यवसाय और टर्न ओवर के विषय में लंबे अरसे से जानकारियां इकट्ठा कर रही थी.
राजीव कुमार के नेतृत्व में चला सर्वे : आयकर विभाग के उपनिदेशक (अन्वेषण), धनबाद राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने मधुपुर स्थित कंपनी के प्रोपराइटर अरुण गुटगुटिया के ऑफिस, फैक्टरी व आवास आदि का सर्वे कर बैंक दस्तावेज व अन्य कागजात को खंगाला. अलग-अलग वाहनों से दोहपर को तीन बजे सुरक्षा बलों के साथ विभाग की टीम मधुपुर के कुंडू बंगला स्थित आवासीय कार्यालय, बावनबीघा स्थित सागा पेस्टिसाइड, शक्तिमान सीमेंट, खाद गोदाम समेत मधुपुर के पांच प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्वे प्रारंभ किया गया. इसके अलावा देवघर स्थित चार ठिकानों में भी सर्वे का काम किया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि उनकी टीम सभी नौ ठिकानों में स्टॉक का मिलान कर रही है. इसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है. सर्वे के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं
समाचार लिखे जाने तक कारोबार से जुड़े फाइल व दस्तावेजों व पर्सनल कंप्यूटर से जुड़े डाटा बेस को खंगालने का काम जारी था. यह अभिायन रात भर चलने की उम्मीद जतायी जा रही है. कल सुबह दस्तावेजों का आकलन किया जायेगा. इससे कंपनी की आय-व्यय का विस्तृत आकलन हो सकेगा. इसके बाद विभागीय पदाधिकारी कंपनी की शेयरधारकों को नोटिस भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने का कहेगी.
टीम में ये सभी पदाधिकारी थे : अभियान दल में आयकर विभाग,धनबाद के सहायक आयुक्त अखौरी प्रणय कुमार, आइटीओ शशिरंजन, बीके पाठक, विनोद कुमार, संजीत कुमार के अलावा इंस्पेक्टर सुनील चौधरी, सुधीर प्रसाद, तेजनाथ सहित विभाग के कई कर्मचारी शामिल थे.