देवघर: तिरुपति बालाजी मंदिर व माता वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले भक्तों को श्रवणी मेले के दौरान प्रबंधन बोर्ड शुद्ध पेड़ा उपलब्ध करायेगी. इसके लिए प्रबंधन बोर्ड के सचिव राहुल पुरवार ने बाबा बैद्यनाथ धाम गोशाला को जिम्मेवारी सौंपी है.
दूध उत्पादन की समस्या को लेकर गोशाला प्रबंधन ने मंदिर प्रबंधन बोर्ड से 20 लाख रुपये बतौर ऋण मांग की है. इस राशि से 50 दुधारू गायों की खरीदारी कर प्रतिदिन 500 लीटर दूध का उत्पादन होगा. इससे बने प्रतिदिन 75 किलो पेड़ा बोर्ड को उपलब्ध करायी जायेगी. इसको लेकर गुरुवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में गोशाला परिसर में बैठक हुई.
इसकी जानकारी गोशाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने दी. उपाध्यक्ष ने बताया कि पेड़ा पूरी तरह शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण होगा. इसके लिए ग्राहकों को कुछ अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. इस दौरान मंत्री रमेश बाजला, सम्मानित सदस्य विनोद सुल्तानियां, केडी चौधरी, सीताराम छावछरिया, गोविंद डालमियां समेत 15-16 सदस्य उपस्थित थे.
डीसी की दूरगामी सोच : जैन
ताराचंद्र जैन ने कहा कि यह डीसी की दूरगामी सोच है. इससे गोशाला प्रबंधन की जिम्मेवारी बढ़ेगी और गायों का संवर्धन होगा.