28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक पहली बार दौड़ी ट्रेन

हंसडीहा :गोड्डा-हंसडीहा के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यहां के लोग ट्रेन सेवा का फायदा उठा पायेंगे. इसको लेकर मंगलवार को 692 करोड़ की गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन परियोजना के पहले फेज में हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) अभय कुमार राय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि […]

हंसडीहा :गोड्डा-हंसडीहा के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यहां के लोग ट्रेन सेवा का फायदा उठा पायेंगे. इसको लेकर मंगलवार को 692 करोड़ की गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन परियोजना के पहले फेज में हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) अभय कुमार राय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.

पहले ट्रॉली व बाद में विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया : सीआरएस के पूर्व कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी ने रेल पटरी पर विधिवत पूजा अर्चना की. इसके साथ पूरी टीम 11 ट्रॉली पर बैठकर निरीक्षण कार्य में पोड़ैयाहाट के लिए रवाना हुए.
अधिकारियों ने पहले ट्रॉली से उसके बाद विशेष ट्रेन से सीआरएस ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रूक कर रेलवे अधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. उधर, मालदा डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों को जल्दी पूरा कर लेने को कहा.
पायलट व सह पायलट को मिला एक-एक हजार का अवार्ड
पूर्व रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को बहुत कम समय में पोड़ैयाहाट तक पूरा किया है. सीआरएस अभय कुमार राय ने यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी, एके सिन्हा, लोको इंस्पेक्टर एमएम पाण्डेय, लोको पायलट वकील कुमार एवं सहायक लोको पायलट अमरेश कुमार को एक-एक हजार रुपये का कैश अवार्ड दिया.
टीम में ये अधिकारी थे मौजूद : टीम में सीआरएस श्री राय के साथ सीइओ सुधीर अग्रवाल, रेल मुख्य अभियंता ट्रैक ए के सिंह, मालदा रेल मंडल प्रबंधक पीके मिश्रा, एईएएन एके मिश्रा, पीडब्ल्यूआइ कंट्रक्शन हलधर प्रसाद, पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह, भागलपुर एरिया मैनेजर आलोक कुमार, रेल यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी, ब्रांच लाइन के यातायात निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा के साथ कॉन्ट्रेक्शन के पदाधिकारीगण एवं संवेदक तथा कर्मचारीगण थे.
अन्य रेलवे अधिकारियों में ये थे सीआरएस में शामिल : रेलगाड़ी के लोको पायलट वकील कुमार वकालत, सहायक लोको पायलट अमरेश कुमार, गार्ड गुलशन कुमार, मिथिलेश तिवारी, रौशन कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक निशित कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक अमर कुमार, अभिषेक कुमार, पोटर प्रदीप कुमार राम, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार मंडल, इंजीनियरिंग विभाग के जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार मौजूद थे.
नवंबर 2017 में शुरु हुअा था काम
इस रेलमार्ग का कार्य 29 नवंबर 2017 से शुरू किया गया था. हंसडीहा से गोड्डा तक 692 करोड़ की इस योजना में पोड़ैयाहाट तक 15.320 किलोमीटर का कार्य पहले चरण में पूरा हुआ है. हंसडीहा और पोड़ैयाहाट के बीच गया गंगवारा में हाल्ट का निर्माण किया गया है. जो दुमका जिला में अवस्थित है. इस रेल खंड हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक 16 ब्रीज एवं 7 ओभररोड ब्रीज का निर्माण हुआ है. बता दें कि सीआरएस निरीक्षण यान के 10 बोगियों के साथ पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन से 120 किलोमीटर की रफ्तार से हंसडीहा स्टेशन पहुंची. निर्विघ्न और पूरी तरह सफल रहे सीआरएस से भागलपुर हंसडीहा होते हुए चलने वाले पैसेंजर ट्रेन के पोड़ैयाहाट तक विस्तार की संभावनाएं तेज हो गयी है.
कहते हैं मालदा डिवीजन के डीआरएम
रेलवे लाइन के बीच आने वाले सभी पुलों की जांच की गयी. स्टेशनों पर जो भी काम चल रहे हैं उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया दया है. सीआरएस की रिपोर्ट के बाद किसी भी दिन ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा.
-पीके मिश्रा, डीआरएम, मालदा डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें