सुबह ही प्रियंका देवी ने बच्चे को दिया था जन्म
मारपीट व छिनतई के केस में पुलिस ने प्रसूता व उसकी मां को किया था गिरफ्तार, मां को भेजा जेल
ग्रामीणों ने की एएसआइ धनंजय मिश्रा के निलंबन की मांग
मोहनपुर :रिखिया थाने की पुलिस ने एक मामले में प्रसूता व उसकी मां को गिरफ्तार कर थाना लाया. मां को तो कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया और प्रसूता को थाने में बैठाये रखा. इसके विरोध में थाना गेट के सामने मंगलवार को ताराबाद पंचायत के मुखिया उषा देवी व भाजपा नेता राजेंद्र भोक्ता के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विरोध जताते हुए पहुंचे. थाना की घेराबंदी की बात कहते हुए ग्रामीणों ने रिखिया थाने के एएसआइ धनंजय मिश्रा के निलंबन की मांग की.
ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना एसडीपीओ को मोबाइल पर कॉल कर दी गयी. उनसे थाना पहुंचकर मामले की जांच करने का आग्रह किया और एएसआइ मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. घटना के संबंध में भाजपा नेता राजेंद्र भोक्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के जियापानी गांव निवासी कुशमी देवी व उसकी पुत्री प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है.
वहीं कुशमी देवी को तुरंत जेल भेज दिया गया. मंगलवार की सुबह ही प्रियंका देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. बावजूद पुलिस नवजात के साथ उसे थाना लाकर बैठाये रखा. ग्रामीण कह रहे थे कि नवजात समेत प्रियंका को पुलिस ने पहले हाजत में रखा था. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व मां-बेटी पर उसके पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद में मारपीट-छिनतई का एफआइआर दर्ज कराया गया था. ग्रामीण यह भी कह रहे थे कि मां-बेटी को झूठे केस में फंसाया गया था.
ऐसे में पुलिस बिना जांच किये मां को जेल भेजा व नवजात समेत उसकी पुत्री को थाने लाकर परेशान किया. मामले में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद थाने की घेराबंदी से ग्रामीण पीछे हटे. एसडीपीओ के आदेश पर नवजात समेत प्रियंका को थाने से छोड़ा गया और मामले में जांच कर दोषी एएसआइ पर कार्रवाई कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिया गया.