23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड में निगम कर्मी का पुत्र गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

देवघर : नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात में एक साथ तीन लूट कांडों को अंजाम देने में पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला निवासी गोलू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित गोलू का पिता गणेश सिंह देवघर नगर निगम का कर्मी है. पूछताछ में पुलिस के […]

देवघर : नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात में एक साथ तीन लूट कांडों को अंजाम देने में पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ला निवासी गोलू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित गोलू का पिता गणेश सिंह देवघर नगर निगम का कर्मी है.

पूछताछ में पुलिस के पास गोलू ने वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में अपने साथी जसीडीह के ही डालमिया रोड निवासी सौरभ, नगर थाना क्षेत्र के हिरना निवासी अजहरुद्दीन शेख व शोहेब की भी संलिप्तता बतायी है. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद अब पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
पुलिस का दावा है कि लूट कांडों का खुलासा हो चुका है. पुलिस की मानें तो इनलोगों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कूटी व बाइक को जब्त कर लिया है. पूछताछ में गोलू ने यह भी बताया है कि साथियों के साथ मिलकर पिछले सप्ताह जसीडीह थाना क्षेत्र में लैपटॉप सहित अन्य सामनों की छिनतई की है.
मंगलवार को लूट हुए बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र निवासी विक्रम कुमार राउत व कुंडा थाना क्षेत्र के चचवा सातर निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर नगर थाने में अलग-अलग लूट कांड का एफआइआर दर्ज हुआ है. दोनों मामले में पिस्तौल के बल पर घटना को अंजाम दिया गया था. पहली घटना में बेलाबगान के पास विक्रम से हथियार के बल बैग लूटा था.
बैग में सोने की दो चेन, एक कानबाली सहित 27 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड रखा हुआ था. वहीं दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र स्थित धनगौर के समीप चचवा निवासी अशोक से पिस्तौल का भय दिखाकर नगदी करीब छह हजार रुपया, मोबाइल व बाइक लूटा गया था.
इसके पूर्व इनलोगों ने कुंडा थाना क्षेत्र में सारवां निवासी रंजीत से 6500 रुपये लूटे थे. हालांकि उस घटना में एफआइआर रंजीत ने दर्ज नहीं कराया है. पूछताछ में गोलू ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसके तीनों साथियों के पास अवैध हथियार है. घटना को अंजाम देने के वक्त उसका ग्रुप पीसीआर देखकर गलियों में छिप जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें