मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में बीते दिन पेड़ा बेचने को लेकर हुए विवाद में दो दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों से मोहनपुर थाना में आठ लोगों पर मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया गया. इसमें पहले पक्ष से सीता देवी के आवेदन पर चार लोगों पर मारपीट व छिनतइ का मामला दर्ज किया गया है.
इसमें कहा कि ग्राहक दुकान के सामने आया और कहा कि दो सौ रुपये किलो पेड़ा दीजिएगा. इतने में जगदीश मंडल समेत चार व्यक्ति आये और जबरन मारपीट कर घायल कर दिया. साथ दुकान के गल्ले से दो हजार रुपये निकालकर ले गये. वहीं दूसरे पक्ष से उमा देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बगल की दुकानदार सरस्वती देवी समेत चार लोग आये और जबरन मारपीट किये तथा दुकान से पांच हजार रुपये निकालकर ले गये. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है.