12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर का होगा निर्माण

देवघर :देवघर में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर का निर्माण होगा. उद्योग विभाग की ओर से कुल 45 करोड़ की लागत से बनने वाली इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर के निर्माण की कार्यान्वयन एजेंसी झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन है. इस प्रोजेक्ट पर ट्रेड इंफ्रास्ट्रक्चर फोर एक्सपोर्ट स्कीम (टीआइइएस) 20 करोड़ रुपये व झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम 25 […]

देवघर :देवघर में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर का निर्माण होगा. उद्योग विभाग की ओर से कुल 45 करोड़ की लागत से बनने वाली इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर के निर्माण की कार्यान्वयन एजेंसी झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन है. इस प्रोजेक्ट पर ट्रेड इंफ्रास्ट्रक्चर फोर एक्सपोर्ट स्कीम (टीआइइएस) 20 करोड़ रुपये व झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम 25 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

यह एक व्यापार संवर्धन केंद्र होगा. इसमें ग्लोबल एग्रो समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, फूड प्रोसेसिंग समिट, माइनिंग व आइटी इंडस्ट्रीज के लिए क्षेत्रीय सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन होंगे.

झारखंड में नहीं है व्यापार संवर्धन केंद्र : झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंधक नियाज अहमद ने बताया है कि झारखंड में रांची में भी व्यापार संवर्धन केंद्र नहीं है, राज्य में यह सुविधा नहीं रहने पर वर्तमान में निर्यातक कोलकाता में उपलब्ध व्यापार संवर्धन केंद्र कीसुविधाओं का उपयोग करते हैं. इस प्रोजेक्ट में 25 करोड़ झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्वयं के संसाधनों पर खुद खर्च उठायेगी.

साथ ही विश्व व्यापार केंद्र के संचालन व रखरखाव का कार्य करेगा. ट्रेड सेंटर में निर्यातकों के स्थायी प्रदर्शन व क्षेत्र के निर्यातकों को पूरा करने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर ऑर्गनाइजेशन, विदेश व्यापार महानिदेशालय आदि के कार्यालय भी होंगे. इसमें बड़े पैमाने पर निर्यातक जैसे टाटा स्टील लिमिटेड, टेल्को, बोकारो स्टील व्यापार संवर्धन के लिए स्थायी प्रदर्शन करेंगे, जबकि छोटे निर्यातकों के रोटेशन के आधार पर प्रदर्शन होंगे.

वर्तमान में सरकार इस प्रस्ताव के नक्शे पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने संताल परगना में औद्योगिक विकास के लिए लोकसभा में देवघर में ट्रेड सेंटर समेत मल्टी मॉडल हब की स्थापना के लिए लगातार आवाज उठाया था, जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें